गांधीगंज व शनिचरा बाजार क्षेत्र की चार दुकानें सील
छिंदवाड़ा। शहर के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने में नवागत टीआइ पूर्वा चौरसिया कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। पिछले कई दिनों से लगातार शनिचरा बाजार, गांधीगंज क्षेत्र में ऐसे दुकान संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है, जो लॉकडाउन के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं तथा दुकानों का संचालन चोरी छिपे कर रहे हैं।
मंगलवार को फिर पुलिस व राजस्व की टीम ने मिलकर कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के गांधीगंज व शनिचरा बाजार क्षेत्र में 4 दुकानों को लॉकडाउन का उल्लंझन करते पकड़ा, कार्रवाई करते हुए इन चारों दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है। संयुक्त टीम ने हरे माधव दयाल स्टोर्स, शरद भाई जीन्स वाले वस्त्रालय, तुलसी वस्त्रालय, मेसर्स संजय कारपोरेशन पर कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील किया गया है। इन दुकान संचालकों को राजस्व टीम ने नोटिस भी दिया है, जिसके बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद दुकान की सील हटाई जाएगी।
गौरतलब है कि शहर के प्रमुख बाजारों में दुकान संचालक चोरी छिपे दुकानों का संचालन कर रहे हैं, पहले तो गश्त के दौरान पुलिस लगातार समझाइश दे रही थीं, लेकिन जब दुकानदार फिर भी नहीं माने तो पुलिस ने राजस्व अमले के साथ मिलकर दुकान सील करने की कार्रवाई शुरू की है। जरुरी सामान की होम डिलीवरी की अनुमति जिला प्रशासन से दी गई है, जबकि व्यापारी दुकानों पर ही ग्राहकों को बुलाकर सामान बेच रहे थे, जिसके कारण कार्रवाई की जा रही है। कुंडीपुरा टीआइ पूर्वा चौरसिया ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा लगातार गश्त की जा रही है तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।