ग्वालियर की प्राची ने बढ़ाया देश का मान, टोक्यो पैरा ओलंपिक के लिए किया क्वालिफाई

ग्वालियर जिले की पैरा कैनो प्लेयर ने मध्य प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। वे सितंबर में जापान में होने वाली पैरा ओलंपिक गेम में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने पैरा कैनो गेम्स वर्ल्ड रैंकिंग में दसवां स्थान प्राप्त किया है, प्राची ने विपरीत परिस्थितियों में पैरा कैनो गेम्स की प्रैक्टिस शुरू की और देखते ही देखते बड़ा मुकाम हासिल किया है। शहर के बहोड़ापुर इलाके की आनंद नगर में रहने वाली प्राची यादव के जन्म से दोनों पैर खराब हैं। 9 साल की उम्र में बतौर एक्सरसाइज 2007 में तैराकी से जुड़ी थी। इसी साल चैंपियनशिप में खेलने का भी मौका मिला। उन्होंने इस अवसर को भुनाया और जूनियर कैटेगरी में गोल्ड जीता। इस जीत से उनकी खेल के प्रति रुचि और आत्मविश्वास बढ़ा। दिन रात की कड़ी मेहनत के बाद लगातार 3 साल पदकों की झड़ी लगाती रहीं। इसी बीच उन्हें उनके कोच ने कैनो और क्याक में भाग्य आजमाने के लिए कहा। प्राची ने 2018 में भोपाल के छोटे तालाब में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया। तैराकी से जुड़े होने के कारण प्राची को पानी से किसी प्रकार का कोई डर नहीं था। प्राची ने दिन और रात कैनो और क्याक की प्रैक्टिस की। इसका नतीजा 2019 पहली नेशनल में एक गोल्ड और एक सिल्वर के रूप में देखने को मिला। प्राची ने कहा कि बस इसी दिन से ही मेरे इस खेल में देश के लिए कुछ करने की ललक पैदा हो गई। इसके बाद अगस्त 2019 में हंगरी में खेले गए पैरालिंपिक के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट कैनो इवेंट में 8वीं पोजीशन पर रहीं। फिर सितंबर में टोक्यो T20 टेस्ट में 10th पोजीशन हासिल की। प्राची हंगरी टूर्नामेंट से ही पैरालंपिक में खेलने के लिए क्वालीफाई हुई हैं। इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए प्राची 20 मई को भोपाल पहुंचेगी।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2Rjannt
via IFTTT