Top Story

सोनू सूद ने सुनी ग्वालियर की बेटी की पुकार, फोन पर की बात, ब्लैक फंगस से पीड़ित पिता के लिए भेजेंगे इंजेक्शन

ग्वालियर ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या एमपी में लगातार बढ़ रही है। ऐसे में इंफेक्शन को रोकने वाली इंजेक्शन की किल्लत बढ़ गई है। ग्वालियर के अपोलो अस्पातल में भर्ती शख्स की आंख निकालनी पड़ी हैं। इसके बावजूद इलाज के लिए इंजेक्शन नहीं मिला था। पीड़ित शख्स की बेटी रेणु शर्मा ने मंगलवार को एक वीडियो डाला था, जिसमें वह सीएम, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य लोगों की मदद मांग रही थी। जिला प्रशासन की तरफ से रेणू के पिता को दो इंजेक्शन मंगलवार को उपलब्ध करवाए गए थे। अब अभिनेता सोनू सूद ने रेणु शर्मा से वीडियो कॉल के जरिए बात की है। साथ ही उसके पिता का हाल जाना है। उन्होंने कहा है कि मैं दिल्ली में तुम्हारे पिता के लिए इंजेक्शन अरेंज करवा दे रहा हूं। वहां पिक करना होगा। इस पर लड़की कहती है कि जी हमें कोई परेशानी नहीं। हमारे परिवार के लोग इंजेक्शन के लिए लगातार दूसरे शहरों में भी जा रहे हैं। मामा इंजेक्शन के लिए ही दिल्ली गए हुए हैं। सोनू सूद ने कहा कि मैं कोशिश करता हूं कि आपके लिए कल इंजेक्शन की व्यवस्था हो जाए। उसके रेणुने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि मेरे पास आपके कहने के लिए कोई शब्द नहीं है। ये है मामला ग्वालियर में ब्लैक फंगस से पीड़ित एक मरीज की बेटी ने ऐसी हालत में सीएम शिवराज से मदद की अपील की है। मरीज राजकुमार की बेटी रेणु ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उसने अपने पिता के लिए Amphotericin B Injection की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। रेणु के पिता राजकुमार ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में बीते 8 दिनों से भर्ती हैं। ब्लैक फंगस के इंफेक्शन कारण उनकी एक आंख और एक जबड़ा निकाला जा चुका है। उन्हें रोजाना 6-7 इंजेक्शन की जरूरत है। इंजेक्शन नहीं मिला तो उनकी जान जाने का खतरा है। उसने इंजेक्शन के लिए करीब आठ सौ लोगों को फोन की है। रेणु शर्मा भिंड की रहने वाली है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/34khhLO
via IFTTT