कोरोना कर्फ्यू में सामान न देने पर बाजार में फायरिंग, हथियार लहराते हुए अपराधियों का वीडियो आया सामने
रीवा लॉकडाउन में सामान न देने पर रीवा के पटेहरा बाजार में अपराधियों ने सरेआम गोली चलाई है। इसके बाद लोग दहशत में हैं। अपराधियों का एक वीडियो सामने आया है। फायरिंग से पहले अपराधी एक जगह पर बैठकर रणनीति बना रहे थे। साथ ही गाली गलौज कर रहे हैं। वायरल वीडियो में शराबखोरी करते हुए अपराधी हथियार लहरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो में हथियार लहरा रहे अपराधियों का दुकान पर सामान लेने को लेकर विवाद हुआ था। दुकानदार ने इन लोगों को सामान देने से मना किया था। उसके बाद बदमाशों ने फायरिंग की है। मामला मऊगंज थाना क्षेत्र का है। स्थानीय दुकानदार पुलिस से साठगांठ का आरोप लगा रहे हैं। वायरल वीडियो में अपराधियों के चेहरे साफ-साफ दिख रहे हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। दुकानदारों का कहना है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है बल्कि उन्हें संरक्षण दे रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सवाल यह भी उठ रहा है कि कोरोना कर्फ्यू में अपराधियों तक शराब कहां से पहुंचे।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2RKhzcb
via IFTTT