Top Story

कोरोना पर सुझाव दें, आलोचना न करें... राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों से क्यों कहा ऐसा

लखनऊ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लगातार विपक्ष की आलोचनाएं झेल रही केंद्र और राज्य सरकार को रक्षा मंत्री का साथ मिला है। मंगलवार को सिंह ने कहा कि सभी सरकारें कोरोना के खिलाफ काम कर रही हैं। अगर कोई चूक हो जाती है तो उसके लिए सुझाव दिया जाना चाहिए न कि आलोचना की जानी चाहिए। रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह मंगलवार को राजधानी के कानपुर रोड स्थित हज हाऊस में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा बनाए गए 255 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल की शुरुआत करने आए थे। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 5 मई को राजधानी के अवध शिल्पग्राम में 450 से अधिक बिस्तर वाले अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल की शुरूआत की थी। रक्षा मंत्री ने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड के मामलों से निपटने में जितनी तत्परता दिखाई है उसकी जितनी भी सराहना की जाए, कम है। खामियां किसी से भी हो सकती हैं, जो काम करेगा उसी से कहीं कोई चूक भी हो सकती है, लेकिन मैं समझता हूं कि आलोचना का समय नहीं है। यदि कहीं पर किसी को कोई कमी दिखाई देती है और यदि वह अपना सुझाव देता है तो प्रदेश सरकार स्वागत करेगी।' कूटनीतिक संबंधों में कामयाबी से मिल रही मदद सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आपदा को चुनौती के रूप में स्वीकार किया है और इस चुनौती से निपटने के लिए जो भी प्रयास हो सकते हैं, सरकार कर रही है।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार ने जिस प्रकार से दुनिया के दूसरे देशों के साथ अच्छे कूटनीतिक संबंध बनाने में कामयाबी हासिल की है, उसी का परिणाम है कि देश में इस संकट के समय विश्व के कई देश मदद के लिये तैयार हैं और मदद मुहैया भी करा रहे हैं। कोरोना से जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना सिंह ने कहा, 'कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जो जानें गई हैं, उनके परिवारों के प्रति भी मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।' रक्षा मंत्री ने दावा किया कि प्रदेश सरकार के कामकाज की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी की है। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को ट्वीट में कहा, 'भारत के सबसे घनी आबादी वाले राज्‍य उत्तर प्रदेश में राज्‍य सरकार ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 के मामलों का पता घर-घर जाकर लगा रही है और त्‍वरित पृथक-वास, रोग प्रबंधन और संपर्कों का पता कर इसका प्रसार रोक रही है।' सिंह ने कहा कि सभी राज्य सरकारें और केंद्र सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री सिंह का आभार व्यक्त किया।


from https://ift.tt/3hjC6yW https://ift.tt/2EvLuLS