कोरोना से एमपी के कई पत्रकारों ने गंवाई है जान, परिवार को केंद्र की तरफ से मिलेगी पांच लाख की मदद
भोपाल कोरोना की दूसरी लहर में कई कई पत्रकारों ने अपनी जान गंवाई है। मध्यप्रदेश में भी कोरोना एक दर्जन से अधिक पत्रकारों को लील लिया है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ मृतक पत्रकार के परिवारों को राहत दी जा रही है। पत्रकार कल्याण योजना के तहत पत्रकार के परिवारों को पांच लाख रुपये की राशि दी जा रही है। केंद्र सरकार की तरफ से गुरुवार को यह घोषणा की गई है, पत्रकार कल्याण योजना के तहत 67 पत्रकारों को इसका लाभ मिलेगा। दरअसल, कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों को इस योजना का लाभ मिलता है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि आवेदनों को मंजूरी देने के लिए जेडब्ल्यूएस की हर सप्ताह होगी। पीआईबी ने अपने साइट पर इसकी डिटेल्स भी जारी की है। उसमें बताया गया है कि अप्लाई करने के लिए क्या-क्या कागजात चाहिए। एक गैर सरकारी संस्था की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना काल में पूरे देश में 300 से अधिक पत्रकारों ने जान गंवाई है। भोपाल में वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केसवानी, मनोज राजपूत के अलावे भी कई लोगों का निधन हुआ है। एमपी सरकार की तरफ से भी पत्रकारों को आर्थिक मदद दी जाती है। साथ ही सरकार ने फ्रंट लाइन वर्कर्स मानते हुए फ्री इलाज की व्यवस्था भी की है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2R0v6fB
via IFTTT