Top Story

छह महीने से नहीं मिला था वेतन, ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली

छतरपुर एमपी के छतरपुर जिले में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने खुद को राइफल से गोली मार ली है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। परिवार के लोगों ने कहा है कि उसे छह महीने से वेतन नहीं मिला था। मृतक सिपाही का नाम मुकेश अहिवार था और वह नौगांव थाना क्षेत्र के पर्यटक स्थल धुबेला में पदस्थ था। मुकेश हमेशा की तरह अपनी ड्यूटी कर रहा था। तभी दोपहर लगभग 3 बजे लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी और जब आसपास के लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो मुकेश खून से लथपथ मृत पड़ा हुआ था। पास ही उसकी सरकारी राइफल भी मौजूद थी। घटना की जानकारी तुरंत मृतक के परिजनों एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मौके पर मृतक के परिजन एवं पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए। मृतक के परिजन का आरोप है कि पिछले 5 से 6 महीने से मुकेश को वेतन नहीं मिली थी, जिसकी वजह से मुकेश बहुत परेशान था। मृतक मुकेश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उसमें लिखी बातें सामने आने के बाद कई राज खुलेंगे। मामले में रेंज डीआईजी विवेक राज सिंह का कहना है कि मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ है। हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस इस बात का खुलासा करेगी की मुकेश ने आत्महत्या क्यों की है। घटना के बाद डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3ohZcY8
via IFTTT