मंत्री से करवाया खटारा एम्बुलेंस का उद्घाटन, मंत्री के धक्का लगाने पर भी चालू नहीं हुई

खंडवा: एमपी में अधिकारियों ने शिवराज के वन मंत्री की बेइज्जती करवा दी है। खंडवा के हरसूद में अधिकारियों ने विजय शाह से खटारा एंबुलेंस का उद्घाटन करवा दिया। उद्घाटन के बाद एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई तो मंत्री जी को धक्का लगाना पड़ा है। उसके बाद भी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई है। अब सोशल मीडिया पर एंबुलेंस को धक्का लगाते हुए वीडियो वायरल है। दरअसल, वन मंत्री विजय शाह खंडवा के हरसूद में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना कर्फ्यू की सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। बैठक के बाद वह पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत एंबुलेंस का उद्घाटन करने पहुंचे। उद्घाटन के बाद मंत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पुरानी एंबुलेंस को देखकर वह अधिकारियों पर भड़क गए। उसके बाद सीएमएचओ की क्लास लगा दी।
अधिकारियों ने खटारा एंबुलेंस का उद्घाटन करवा दिया
मंत्री ने कहा कि उन्होंने हरसूद और खालवा क्षेत्र को नई एंबुलेंस की सौगात दी है। नई एंबुलेंस कहां है? मौके पर खड़े सभी अधिकारी बगले झांकने लगे। मंत्री ने कहा कि वे सिर्फ फीता काटकर खानापूर्ति नहीं करेंगे। मंत्री यहीं नही रुके। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस इतनी खटारा है कि यह चालू भी नहीं होगा।
नहीं स्टार्ट हुई एंबुलेंस
उन्होंने ड्राइवर को एंबुलेंस चालू करने को कहा। एंबुलेंस जब चालू नहीं हुई तो मंत्री ने खुद एंबुलेंस को धक्का मारकर चालू करने की कोशिश की लेकिन फिर भी यह स्टार्ट नहीं हुई। मंत्री का गुस्सा देख सभी बहाने तलाशने में लगे हुए थे। कार्यक्रम आए मंत्री नाराज होकर रवाना हो गए।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | https://ift.tt/3f6Mh8h
via IFTTT