Chhindwara: सड़क पर लग रही भीड़, शादी समारोह में भी जुट रहे लोग
ज्यादा दाम पर बेच रहे सामानः लॉकडाउन का फायदा व्यापारी भी जमकर उठा रहे हैं, किराना, दूध समेत तमाम आवश्यक सामग्री महंगे दामों पर बिक रही हैं। यही नहीं बकायदा शटर खोलकर सामान दिया जा रहा है, जबकि डोर टू डोर सप्लाई का नियम प्रशासन ने बनाया है। वहीं अवैध रूप से शराब बिक्री भी जमकर हो रही है, खासतौर पर मोहन नगर, श्याम टॉकीज, राजपाल चौक क्षेत्र में सिंडीकेट बनाकर मनमाने दामों पर शराब की बिक्री की जा रही है, लेकिन इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस बारे में एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि जहां भी शिकायत मिल रही है, वहां कार्रवाई की जा रही है।