Top Story

भोपाल में दो घंटे तक कुत्तों ने मचाया कोहराम, एसआई समेत नौ लोगों को काटा

भोपाल राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक कोई नई बात नहीं है। ये कुत्ते कई बार मासूमों की जान भी ले चुके हैं। गुरुवार को कोरान कर्फ्यू के दौरान पांच आवारा कुत्तों ने दो घंटे तक कोहराम मचाया है। शब्बन चौराहे के पास आवारा कुत्तों ने एक एसआई समेत नौ लोगों को काट लिया है। इनका आतंक इलाके में करीब दो घंटे तक रहा है। सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचना पड़ा है। बताया जा रहा है कि भोपाल के शब्बन चौराहे के पास कुत्तों का एक झुंड मौजूद था। उनमें से कुछ कुत्ते बुजुर्ग और बच्चे पर हमला कर दिया। उसके बाद इलाके के लोगों ने वहां से खदेड़ दिया। रास्ते में कुत्ते ने जहांगीराबाद थाने में तैनात एक एसआई पर हमला कर दिया। आवारा कुत्तों ने ज्यादातर लोगों के पैरों में काटे हैं। उसके बाद लोग इलाज के लिए अस्पातलों में पहुंचे। आवारा कुत्तों के आतंक से इलाके में करीब दो घंटे तक दहशत का माहौल कायम रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाके में आवारा कुत्तों का जमावड़ा काफी अधिक है। इनकी वजह से बच्चे और बुजुर्ग घरों से निकल नहीं पाते हैं। वहीं, नगर निगम की तरफ से आवारा कुत्तों को हटाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। गौरतलब है कि बीते एक साल में पूरे भोपाल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें आवारा कुत्तों ने मासूमों को नोच कर मारा डाला है। घटना सामने आने के बाद निगम की तरफ से इन्हें पकड़ने की कार्रवाई की जाती है। कुछ दिन बाद फिर से ये कुत्ते दूसरे इलाके में जमा हो जाते हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2SB4e64
via IFTTT