Top Story

किसानों के समर्थन में नवजोत सिद्धू ने लहराया काला झंडा, शेयर किया वीडियो

अमृतसर तीन कृषि कानूनों के विरुद्ध चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब कांग्रेस के असंतुष्ट नेता नवजोत सिंह सिद्धू खुलकर उतर आए हैं। सिद्धू ने मंगलवार को पटियाला और अमृतसर स्थित अपने आवास की छत पर काला झंडा लगाया। उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। सिद्धू ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कानून किसानों की आमदनी खत्म करने के लिए तैयार हुए हैं। छोटे व्यापारियों और मजदूरों के पेट पर लात माने के लिए इन्हें लाया गया है। उन्होंने कहा कि इस कानून के खिलाफ पंजाब संघर्ष करेगा। सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने पंजाब के सभी लोगों से किसानों के समर्थन में आने की अपील की है। 26 मई को काला दिवस मनाएंगे किसान पंजाब के किसान बड़ी संख्या में दिल्ली की सीमा के लिए कूच कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) की पंजाब इकाई के नेताओं ने दावा करते हुए बताया कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के छह महीने 26 मई को पूरे हो रहे हैं। इस दिन को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाने के लिए संगठन के आह्वान पर किसान कूच कर रहे हैं। बता दें कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सिंघू, टीकरी और गाजीपुर सीमा पर नवंबर से ही प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार का दावा है कि ये कानून किसानों के हित में हैं। सिद्धू ने एक दिन पहले किया था ऐलान किसानों और केंद्र के बीच इस मुद्दे पर 22 जनवरी से कोई बातचीत नहीं हुई है। नवजोत सिंह सिद्धु ने एक दिन पहले ही ऐलान किया था कि वह किसानों के समर्थन में अपने घर पर काला झंडा लहराएंगे। सिद्धू ने ट्वीट किया था, ‘किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में मैं अपने दोनों घरों (अमृतसर और पटियाला) पर कल सुबह साढ़े नौ बजे काला झंडा लहराऊंगा....सभी से अनुरोध है कि वे भी ऐसा तब तक करें जब तक कि इन काले कानूनों को वापस नहीं ले लिया जाता या राज्य सरकार के जरिये निश्चित एमएसपी और खरीद की वैकल्पिक प्रक्रिया मुहैया नहीं करा दी जाती।’


from https://ift.tt/3hRKupC https://ift.tt/2EvLuLS