Top Story

इंदौर में खुलेंगी फल, सब्जी और किराना की दुकानें, जानें, क्या है नई गाइडलाइन

इंदौर कोरोना के घटते मामलों के बीच एमपी को अनलॉक करने की तैयारी चल रही है। अनलॉक से पहले इंदौर को कुछ दिन पहले पूरी तरह से लॉक कर दिया गया था। इस बीच एमपी हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए, इंदौर प्रशासन को आदेश दिया है कि सप्ताह में पांच दिन फल, सब्जी और किराना की दुकानें खोले। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंदौर कलेक्टर ने देर रात एक नया आदेश जारी किया है। दरअसल, इंदौर में बढ़ते मामलों के बीच 20 मई को सब कुछ बंद करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। 

चंचल गुप्ता नाम के शख्स ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। इसमें कहा गया था कि लोगों के साथ-साथ छोटे दुकानदारों को परेशानी हो रही है। साथ ही याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कहा था कि हजारों मरीज जो अस्पताल में भर्ती हैं, उनके डाइट में फल और सब्जियां शामिल हैं। सब कुछ बंद होने की वजह से उनके लिए भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसके बाद हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि फल, सब्जी और किराना दुकानों के संबंध में उचित व्यवस्था बनाएं। साथ ही कहा कि सप्ताह में पांच दिन ऐसी व्यवस्था जारी रहे, जिससे शहर के नागरिकों और छोटे वेंडर्स को कठिनाई का सामना न करना पड़ें। 


कोर्ट के आदेश के बाद कलेक्टर ने शर्तों के साथ इंदौर में फल, सब्जी और किराना की दुकानें खोलने के निर्देश दे दिए हैं। मगर ये दुकानें शर्तों के साथ खुलेंगी। कलेक्टर ने कहा है कि इंदौर में किराना दुकानदार फोन पर ग्राहकों से ऑर्डर लेकर होम डिलीवरी करेंगे। दुकान पर ग्राहकों का आना प्रतिबंधित रहेगा। किराना और ग्रोसरी के थोक बाजार बंद रहेंगे। ये लोग भी फोन पर ऑर्डर लेकर अपने गोदाम से माल भेज सकेंगे। कलेक्टर के आदेश में साफ है कि सियागंज, मल्हारगंज, मालवा मिल, छावनी और अन्य स्थानों पर किराना की थोक दुकानें नहीं खोली जा सकेंगी। शहर में किराना की दुकानें सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक होम डिलीवरी कर सकेंगे। वहीं, फल और सब्जी की भी थोक बाजार नहीं लगेंगी। 


आदेश के अनुसार फल-सब्जी का विक्रय केवल चलायामान ठेलों के माध्यम से किया जा सकेगा। थोक मंडी और सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेचना प्रतिबंधित है। ठेला से फल और सब्जी बेचने के लिए ये दुकानदार केवल सात जगहों से माल प्राप्त कर सकेंगे। फल और सब्जी की बिक्री भी ठेले से केवल सुबह छह से 12 बजे तक होगी। कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि सब्जी और फल की कोई भी बड़ी मंडी नहीं खुलेगी। इसके साथ ही दूध का वितरण पूर्व की भांति ही जारी रहेगा।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3voE9pp
via IFTTT