ब्लॉगः इस्राइल फलस्तीन मसले का कोई हल नहीं चाहता बल्कि उसे मैनेज करना चाहता है
इस्राइल और गाजा स्थित हमास गुट के बीच एक बार फिर युद्ध जैसे हालात हैं। इस्राइल की सेना हवाई हमले के जरिए गाजा की इमारतों को निशाना बना रही है। उसका मकसद अधिक से अधिक संख्या में हमास के नेताओं और मिलिट्री अफसरों को मार गिराना है। इन हमलों में गाजा में दो सौ से ज्यादा नागरिक जान गंवा चुके हैं। वहीं इस्राइल के मुताबिक हमास ने लगभग तीन हजार रॉकेट्स उस पर दागे हैं, जिसमें दस से ज्यादा लोग मरे हैं। हालांकि इस्राइल की आयरन डोम मिसाइल और रॉकेट्स ने ढलान भरे इलाकों में हमास की ढेरों मिसाइलों को रोका, फिर भी कई रॉकेट्स उस पर गिरे, जिससे लोग मरे। हमास और इस्राइल, दोनों ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सीजफायर की अपीलों को नजरअंदाज कर रहे हैं। अनुमान है कि यह हिंसा कुछ दिनों तक नहीं, बल्कि कुछ हफ्तों तक चलेगी।
from https://ift.tt/3frVxD0 https://ift.tt/2EvLuLS
from https://ift.tt/3frVxD0 https://ift.tt/2EvLuLS