कोविड मरीजों पर नई आफत, ब्लैक फंगस मरीज के आंख, दांत और जबड़े निकालने पड़ रहे

भोपाल कोरोना काल में मरीजों पर एक नई आफत आ गई है। संक्रमित मरीज अब ब्लैक फंगस के शिकार हो रहे हैं। एमपी एम ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इसके बाद से हड़कंप है। अचानक के ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद जरूरी दवाओं की किल्लत शुरू हो गई है। भोपाल में एक दिन में ब्लैक फंगस से पीड़ित सात मरीज भर्ती हुए हैं। दरअसल, ये वो लोग हैं, जो कोरोना को मात दे चुके हैं और अब फंगस इंफेक्शन के शिकार हो रहे हैं। सोमवार को हमीदिया अस्पताल में सिर्फ ब्लैक फंगस से पीड़ित छह मरीज भर्ती हो रहे हैं। ब्लैक फंगस जिन्हें अपनी चपेट में पूरी तरह से ले रहा है, उनके अंगों को जबरदस्त नुकसान हो रहा है। भोपाल एम्स में भर्ती ब्लैक फंगस के 54 वर्षीय मरीज के नौ दांत और जबड़े का एक हिस्सा निकालना पड़ा है। इसके साथ ही भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक मरीज की आंख निकालनी पड़ी है। वहीं, दूसरे अस्पतालों में भर्ती कुछ मरीजों के ऑपरेशन होने हैं। दवा की किल्लत शुरू फंगस इंफेक्शन के मरीज बढ़ने लगे हैं। इसके साथ ही इलाज में प्रयोग किए जाने वाली दवाओं की किल्लत शुरू हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार इसमें मरीजों को एम्फोटिसिरीन-बी 50एमपी इंजेक्शन लगाया जाता है। इसकी कीमत पांच हजार है, बाजार में दो दिन से इसकी किल्लत है। शहर में इसके मरीज अचानक से बढ़े हैं, पहले पूरे साल में एक ही दो केस ऐसे आते थे। निकालनी पड़ी आंख मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खंडवा की रहने वाली 65 वर्षीय महिला हमीदिया अस्पताल में भर्ती थी। दो सप्ताह पहले उन्हें ब्लैक फंगस के बारे में जानकारी मिली थी। वह डायबिटीज की मरीज भी हैं। हमीदिया के डॉक्टरों ने सोमवार को उनका आंख निकाल दिया है। इसी तरह से इंदौर में भी जान बचाने के लिए दो मरीजों की आंख निकालनी पड़ी है। डॉक्टरों का कहना है कि इन मरीजों को सुगर भी नहीं थे। तैयारी शुरू भोपाल में केस बढ़ने के बाद सरकारी स्तर पर इलाज के लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। हमीदिया अस्पताल में ब्लैक फंगस के लिए 20 बेड का अलग से वार्ड बनाया जा रहा है। इसमें ईएनटी, न्यूरोलॉजी, आई स्पेशलिस्ट और डेंटिस्ट की टीम मरीजों का इलाज करेगी।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3vYgxrK
via IFTTT