Top Story

थप्पड़ मारा, सड़क पर पटका, बाल खींचे, बेटी को गाली...मास्क न पहनने की ये सजा?

सागर: मास्क न पहनने वालों के साथ सख्ती जरूरी है, लेकिन सख्ती ऐसी भी नहीं कि जिससे मानवता शर्मसार हो जाए। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें लेडी कॉन्स्टेबल ने महिला के साथ बेरहमी की हदें पार कर दी है। मास्क न पहनने पर पुलिस की टीम महिला को जबरन पुलिस की जीप में बैठा रही थी। महिला ने जब विरोध किया तो लेडी कॉन्स्टेबल ने उसकी पिटाई शुरू की दी। बचावमें आई उसकी बेटी को एक पुलिसकर्मी गाली देकर धक्का दे दिया। 

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो एमपी के सागर जिले का है। सागर जिले के रहीरहली ब्लॉक के किसी गांव से महिला किसी काम को लेकर रहली पहुंची थी। महिला मास्क नहीं पहनी थी और बेटी मुंह पर स्कॉर्फ बांध रखी थी। इस बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांधी चौक के पास उसे पकड़ लिया। मास्क नहीं पहनने को लेकर पुलिसकर्मियों से महिला की बहस हुई। उसके बाद लेडी कॉन्स्टेबल महिला को पुलिस की जीप में बैठाने लगी। महिला की बेटी रोकने गई तो उसे पुलिसकर्मियों ने वहां से हटा दिया। उसके बाद महिला पुलिस जीप में बैठने से इनकार कर रही थी। इस पर महिला कॉन्स्टेबल भड़क गई और उसकी पिटाई शुरू कर दी। लेडी कॉन्स्टेबल महिला के ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इस दौरान महिला की बेटी मां को बचाने के लिए फिर करीब गई तो एक पुलिसकर्मी ने गाली देकर भगा दिया। 

लेडी कॉन्स्टेबल ने सड़क पर पटक दिया 

लेडी कॉन्स्टेबल ने महिला को मारते-मारते सड़क पर गिरा दिया। उसके बाद बाल पकड़कर खींचने लगी। इस दौरान पुलिसकर्मियों की पूरी पलटन चारों तरफ खड़ी रही है। अमानवीयता का यह पूरा वीडियो किसी शख्स ने बना लिया है, वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या मास्क नहीं पहनने की ये सजा होती है। एमपी में कोर्ट भी पुलिस को चेता रही है कि कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वाले लोगों के साथ मारपीट नहीं करें। हालांकि अभी तक दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस का उल्टे कहना है कि महिला ने लेडी कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लेडी कॉन्स्टेबल ही महिला के साथ मारपीट कर रही है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3hCEroS
via IFTTT