Top Story

छिंदवाड़ा में खड़ी बस में लगी आग - समय रहते आग पर काबू


छिंदवाड़ा: सत्यम शिवम कॉलोनी क्षेत्र में खड़ी बसों में आग लगने से हड़कंप की स्थिति बन गई। शुक्रवार दोपहर को सत्यम शिवम कॉलोनी क्षेत्र में एसएमटी बस सेवा की 2 बसों में अचानक आग लग गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। लॉकडाउन के चलते बसों की आवाजाही फिलहाल बंद है जिसके कारण बीते 1 महीने से यह बसें यही खड़ी है। 

बस संचालक के घर के सामने करीब 50 बसें बीते कई दिनों से खड़ी हुई थी, जिसमें शुक्रवार सुबह को अचानक आग लग गई, समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना यह आग अन्य बसों में भी पकड़ सकती थी और रिहायशी क्षेत्र में भी नुकसान हो सकता था। 

बस संचालक सेवक राम यादव ने फिलहाल इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहा है। बस में आग लगने के बाद से ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ही इसकी सूचना नगर निगम को दी मौत मौके पर पहुंची नगर निगम की 40 दमकलो ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है।