Central Vista पर विपक्ष ने फैलाया झूठ, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी बोले- दिखावटी नहीं, जरूरी है यह प्रोजेक्ट
नई दिल्ली प्रोजेक्ट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोमवार को विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर देश में झूठी जानकारी फैलाई गई। एक गलत विमर्श गढ़ा गया। यह कोई 'दिखावटी परियोजना' नहीं बल्कि एक आवश्यकता है। पुरी ने कहा कि नए प्रधानमंत्री आवास के लिए किसी डिजाइन को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। सिर्फ दो परियोजनाओं- संसद भवन व सेंट्रल विस्टा एवेन्यू – का काम करीब 1300 करोड़ रुपये की लागत से फिलहाल चल रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि केंद्रीय परियोजना को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार झूठा विमर्श गढ़ा जा रहा था। विरासत की सूची में शामिल किसी भी इमारत को 'छुआ' नहीं जाएगा। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुरी ने कहा, 'यह एक व्यर्थ परियोजना नहीं है और इस परियोजना की आवश्यकता है।' सेंट्रल विस्टा पर कोर्ट ने दी हरी झंडी दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को सेंट्रल विस्टा परियोजना को जारी रखने की मंजूरी देते हुए कहा कि यह 'अहम और आवश्यक' राष्ट्रीय परियोजना है। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान परियोजना रोके जाने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज करते हुए कहा कि यह किसी मकसद से ‘प्रेरित’ थी और ‘वास्तविक जनहित याचिका’ नहीं थी। अदालत ने याचिकाकर्ताओं पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया। परियोजना के तहत एक नए संसद भवन और एक नए आवासीय परिसर के निर्माण की परिकल्पना की गई है। इसमें प्रधानमंत्री और उप-राष्ट्रपति के आवास के साथ-साथ कई नए कार्यालय भवन और मंत्रालयों के कार्यालयों के लिए केंद्रीय सचिवालय का निर्माण होना है।
from https://ift.tt/3vCezh1 https://ift.tt/2EvLuLS