Chhindwara News: रानी घाट नदी में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत
गुढ़ी अम्बाड़ा: पुलिस चौकी अंबाड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत केवलारी के रानी घाट स्थित पिकनिक स्पॉट पेंच नदी के पानी में नहाने गए युवक के डूबने से हुई मौत घटना की जानकारी लगते ही जुन्नारदेव तहसीलदार रेखा देशमुख, थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी एवं अंबाडा चौकी प्रभारी शरद मालवी पुलिस बल के साथ पहुंचे घटनास्थल पर एवं गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पंचनामा बनाया गया।
गौरतलब है कि हिंदू जागरण मंच के जिला प्रचार प्रसार सह प्रमुख महेंद्र भारद्वाज पिता दशरथ उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी बंद भवानी खदान के पास नजरपुर दोपहर में लगभग 2:30 से 3:00 के बीच अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ रानी घाट पिकनिक स्पॉट जहां से पेंच नदी बहती है वहा पहुंचा था एवं दो लोग नहाने के लिए नदी के पानी में उतरे जिसमें महेंद्र भारद्वाज पानी में डूब गया एवं एक अन्य युवक को वहां पर पिकनिक मना रहे कुछ लोगों के द्वारा बचा लिया गया एवं इस घटना की जानकारी लगते ही जुन्नारदेव तहसीलदार रेखा देशमुख, थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी एवं अंबाड़ा चौकी प्रभारी शरद मालवी, आरक्षक सागर मर्सकोले ,महिला आरक्षक ओमलता उईके, सहित जुन्नारदेव एवं अंबाड़ा का पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा एवं शव को 3 घंटे के बाद गोताखोरों की सहायता से बाहर निकाला गया एवं मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जुन्नारदेव पहुंचाया गया।
ज्ञात हो कि यह रानी घाट जहां से पेंच नदी प्रवाहित होती है जो कि एक पिकनिक स्पॉट है एवं यहां एक मंदिर भी स्थापित है यहां पर प्रतिदिन दर्जनों लोग टोली बनाकर पिकनिक मनाने पहुंचते हैं कभी-कभी तो यहां सैकड़ों की तादाद में लोग परिवार सहित पहुंच जाते हैं इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा इस जगह पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं क्योंकि यहा पर इसके पूर्व भी पानी में डूबने से मौत होने की कई घटनाएं हो चुकी है प्रशासन को इस दिशा में प्रयास कर सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था बनानी चाहिए।