मंत्री की पत्नी का ड्राइवर करता था रेमडेसिविर की 'सप्लाई', इंदौर CMHO के चालक के खुलासे से हड़कंप
इंदौर एमपी में रेमडेसिविर की कालाबाजारी में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इंदौर में सीएमएचओ के ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए इंदौर सीएमएचओ के ड्राइवर पुनीत अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। पुनीत अग्रवाल को मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। पेशी के दौरान उसके दिए बयान से एमपी की सियासत में खलबली मच गई है। पुनीत अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसे रेमडेसिविर इंजेक्शन मंत्री की पत्नी का ड्राइवर देता था। उसने शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री का नाम भी लिया है। पुनीत ने बताया है कि मेरा दोस्त मंत्री जी की पत्नी का ड्राइवर है। वहीं, मुझे 14 हजार रुपये में रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर देता था। इसे मैं 15 हजार रुपये में बेचता था। पुनीत जिस इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया है, वह एक पुलिसकर्मी को ही देने वाला था। दरअसल, पुनील अग्रवाल को इंदौर पुलिस ने सोमवार को एक रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। वह इंदौर सीएमएचओ डॉ पूर्णिमा गाडरिया का ड्राइवर है। उसने मीडिया में जो बयान दिया है, उसमें कहा कि मैंने मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर से इंजेक्शन लिए थे। वह ड्राइवर मेरे साथ ही ट्रैवेल्स कंपनी में नौकरी करता है। साथ ही उसने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में मंत्री की पत्नी के ड्राइवर ने कई लोगों को इंजेक्शन दिलाए हैं। मैंने भी उससे कई इंजेक्शन लिए। मंत्री की पत्नी के ड्राइवर का नाम गोविंद राजपूत है। नवभारत टाइम्स.कॉम ड्राइवर की बातों की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस इस मामले की जांच करेगी। वहीं, पुनीत अग्रवाल के खुलासे के बाद मंत्री तुलसी सिलावट का मीडिया में बयान आया है। उन्होंने एक अखबार से बात करते हुए कहा है कि ड्राइवर निजी ट्रैवल एजेंसी का है। उसने कहां से यह रेमडेसिविर इंजेक्शन लिए, इसकी जांच होनी चाहिए। दोषियों पर कार्रवाई भी हो। कांग्रेस ने मंत्री पर कार्रवाई की मांग की वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने आरोपी का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि शिवराज जी, मामला बेहद गंभीर है... इस वीडियो में सच्चाई सुनिए, पुनीत अग्रवाल साफ कह रहा है कि मंत्री तुलसी सिलावट के ड्राइवर गोविंद राजपूत ने उसे रेमडेसिविर इंजेक्शन दिया था। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए, दोषियों पर रासुका लगे। कौन हैं तुलसी सिलावट शिवराज सरकार में तुलसी सिलावट जल संसाधन मंत्री हैं। वह पहले कांग्रेस में थे, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में आए हैं। सांवेर से विधायक हैं। कमलनाथ की सरकार में तुलसी स्वास्थ्य मंत्री थे।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/33XDSOm
via IFTTT