कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर पर उग्र हुई कांग्रेस - कोविड मृतकों के आंकड़े जुटाएगी
भोपाल कोरोना के इंडियन वैरिएंट वाले बयान को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री दर्ज कराई है, लेकिन इसको लेकर कांग्रेस पार्टी उग्र हो रही है। सोमवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक ने प्रदेश सरकार पर ही कई आरोप लगा दिए। पटवारी ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा छुपा रही है।
मीडियाकर्मियों से बातचीत में पटवारी ने कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने जब इंडियन वैरिएंट की चर्चा की, उससे पहले ही कई अखबार और पत्र-पत्रिकाओं में इससे संबंधित प्रकाशित हो चुकी थीं। राज्य सरकार ने खुद ही कोर्ट में दिए हलफनामे में इंडियन वैरिएंट का हवाला दिया है। फिर कमलनाथ पर एफआईआर का क्या तुक है। पटवारी ने कहा कि एफआईआर तो उन लोगों के खिलाफ होनी चाहिए जो प्रदेश में ऑक्सिजन और जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी कर रहे हैं जबकि आम लोग इनके अभाव में मर रहे हैं।
पटवारी ने कोविड संक्रमण से संबंधित आंकड़ों को लेकर भी प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लिया। उन्होंने सरकार पर मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हर गांव, वार्ड और घरों में जाकर मृतकों के नाम जुटाएगी। उन्होंने कहा कि इसका मकसद यह है कि सरकार हर दिन कोविड संक्रमितों के लिए नई योजनाओं की घोषणा कर रही है, लेकिन लोगों को इनका फायदा नहीं मिल रहा। पार्टी मृतकों की सूची तैयार कर उनके परिवार के लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाएगी।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3fgUAhR
via IFTTT