Coronavirus Guideline in Khargone: न बाजा बजेगा, न डोली सजेगी, न मृत्यु भोज होगा, शवयात्रा में भी केवल 5 लोग होंगे शामिल

खरगोन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश के खरगोन में शादी और मृत्यु भोज पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। ना तो अब किसी घर में शहनाई बजेगी और ना ही कहीं पर मृत्यु भोज होगा। शादियों के लिए एसडीएम की ओर से जो परमिशन पहले जारी की गई थीं, वे भी निरस्त कर दी गई हैं। शवयात्रा में भी 5 व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है। बुधवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश के पर्यावरण और जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बुधवार को संकट प्रबंधन समूह की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले में अब शादी और मृत्युभोज के कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही शवयात्रा में 5 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं दी जाएगी। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद डंग ने निर्देश देते हुए कहा कि शादियों के लिए जो भी अनुमतियां दी गई हैं, उन्हें भी निरस्त किया जाए। खरगोन में कुल कोरोना केस 11788 हैं और अब तक 174 की मौत हो चुकी है।। बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार खरगोन में पिछले 24 घंटे में 143 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि तीन व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 11 हजार 639 मरीज हैं। इनमें 10 हजार 534 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं अब तक 174 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3h31MiX
via IFTTT