डीआरआई ने आम से लदे ट्रक से 6.19 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा, तीन गिरफ्तार
इंदौर: डीआरआई ने मध्य प्रदेश के सागर शहर के नजदीक बड़ी मुहिम में 3,092 किलोग्राम गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशीले पदार्थ को एक ट्रक में आमों के बोरों की आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा था। डीआरआई के मुताबिक, मादक पदार्थों के काले बाजार में गांजे की इस जब्त खेप की कीमत 6.19 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। यह राज्य में डीआरआई की पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी खेप है।
डीआरआई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात सागर के पास एक ट्रक को रोका गया। राजस्थान में पंजीकृत इस मालवाहक गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर इसमें गांजे की कुल 3,092 किलोग्राम वजनी बोरियां मिलीं। मादक पदार्थ को छिपाने के लिए इस पर आमों के बोरे लाद दिए गए थे। ट्रक में सवार तीन लोगों को गांजे की अवैध खेप अपने पास रखने और इसकी तस्करी के आरोपों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। मामले में डीआरआई की विस्तृत जांच जारी है।
गौरतलब है कि एमपी के उन इलाकों में नशीली पदार्थों की तस्करी खूब होती है। दूसरे राज्यों के तस्कर भी इन रास्तों से माल ले जाते हैं। मालवा अंचल के कई इलाकों में नशे की तस्करी खूब होती है। नशे के सौदागर पुलिस से बचने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/34yE8Uc
via IFTTT