Top Story

EID 2021 News : भोपाल में शुक्रवार को मनाई जाएगी ईद, जानें सब कुछ

भोपाल बुधवार को चांद का दीदार नहीं हुआ है। उसके बाद भोपाल में शहर काजी ने ऐलान किया है कि शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी। गुरुवार को माहे रमजान का 30वां रोजा है। एमपी में सभी जगहों पर 30 मई को ही ईद मनाई जाएगी। वहीं, वोहरा समाज ने बुधवार को ही सादगी के साथ ईद मनाई है। कोरोना की वजह से इस बार भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। 14 मई को जुमा भी है। कोरोना के कारण मस्जिदों में नमाज पर पाबंदी है। इसलिए धर्म गुरुओं ने अपील की है कि लोग घरों में नमाज पढ़े। ये लगातार दूसरा साल है, जब ईद पर कोरोना का साया है। भोपाल में शहर काजी ने लोगों से अपील की है कि लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए ईद मुबारक कहें। अभी तक लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद मुबारक कहते थे। कोरोना की वजह से इस बार ऐसा नहीं करना है। आमलोग मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ेंगे ईद के दिन शहर में प्रमुख जगहों पर ईद का आयोजन होता था। इस बार लोग घरों में रहकर ही नमाज पढ़ेंगे। शहर काजी ने अपील की है कि मुख्य नमाज मस्जिद में रहने वाले लोग वहीं अदा करें। बाकी लोग अपने-अपने घरों पर नमाज अदा करें। शुक्रवार को ईद की नमाज मस्जिदों में सुबह 6:15 मिनट पर कोरोना गाइडलाइन के तहत अदा होगी। गौरतलब है कि भोपाल में कोरोना संक्रमण की वजह से अप्रैल की शुरुआत से कोरोना कर्फ्यू लागू है। इसकी वजह से बाजार भी बंद हैं। ऐसे में लोग ईद की खरीदारी भी इस बार नहीं कर पाए हैं। शहर काजी ने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना के तमाम गाइड लाइन का पालन करना है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3tKtyUj
via IFTTT