कटनी: पुलिस का ऑपरेशन संबल, गरीबों को बांट रही खाने का सामान
कटनी कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित वैसे लोग हुए हैं जो निर्धन और गरीब हैं। उनके लिए दोनों शाम पेट भरना चुनौती बन गया है। ऐसे गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस ने सराहनीय पहल की है। जिले में कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से लॉकडाउन को झेल रहे निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को घर तक निशुल्क खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने के लिए कटनी पुलिस ने ऑपरेशन संबल शुरू किया है।
कटनी के एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर पूरे जिले के थानों में सामुदायिक सेवा के अंतर्गत गरीब बस्तियों में स्टॉल लगाए जा रहे हैं । इन स्टॉल्स पर जरूरतमंदों के लिए गेहूं, दाल और चावल जैसे खाद्यान्न के पैकेट रखे गए हैं। इन स्टालों से जरूरतमंद खुद ही एक-एक कर अपनी आवश्यकता की चीजें ले रहे हैं। इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है।
कटनी पुलिस द्वारा लगाए गए ये स्टॉल शादी-विवाह जैसे आयोजनों की तरह हैं जहां लोग खाने की चीजें एक एक कर लेते हैं। लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने से गरीबों को खाद्य सामग्री की दिक्कत हो रही थी। इस दौरान कोई भूखा न रहे, इसलिए पुलिस ने सामुदायिक सेवा के तहत संबल योजना शुरू की है। पुलिस के इस मानवीय पहल की हर ओर सराहना हो रही है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3bHJuQR
via IFTTT