Indore News: जनता कर्फ्यू के बीच कार में 20 लाख कैश लेकर जा रहे थे दो युवक, पुलिस ने पकड़ा तो देने लगे गोलमोल जवाब
इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जनता कर्फ्यू लगाया गया है। इसके बावजूद गैरकानूनी काम करने वालों के हौसले कमजोर नहीं हो रहे। बुधवार को चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक कार में दो युवकों को 20 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा। युवक धामनोद से इंदौर आ रहे थे और पैसों के बारे में पूछे जाने पर गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस को आशंका है कि यह रकम हवाला की हो सकती है। मामले की जानकारी जीएसटी विभाग को दी गई है। दरअसल, राजेंद्र नगर थाना पुलिस द्वारा जनता कर्फ्यू को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सड़कों पर अनावश्यक घूमने वालों को रोको टोको अभियान के तहत रोका जा रहा है। बुधवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोका तो उसमें 20 लाख रुपयों से भरा बैग मिला। कार में दो युवक सवार थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो वे इस रकम के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे धामनोद से पैसे लेकर आ रहे थे और बैंक में जमा करने जा रहे थे। उनके जवाबों से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई। संदेह है कि यह रकम हवाला कारोबार से संबंधित हो सकती है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है और जीएसटी विभाग को मामले की जानकारी दी है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3eYeY7f
via IFTTT