Kamalnath in Jabalpur: कमलनाथ ने फिर साधा शिवराज पर निशाना, मौत के आंकड़ों में हेरफेर का लगाया आरोप
जबलपुर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार पर हमला बोला है। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले पर कमलनाथ ने कहा कि राज्य में नया कोविड माफिया पैदा हुआ है, लेकिन ये सरकार सच्चाई बर्दाश्त नहीं करती। सच बोलता हूं तो राष्टद्रोही कहलाता हूं, कुछ जानकारी मांगता हूं तो एफआईआर करा दी जाती है। पूर्व मुख्यमंत्री छतरपुर से लौटकर जबलपुर पहुंचे थे। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज से पूछा है कि आखिर नकली इंजेक्शन आया कहां से। पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार और उनके नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि चंदा लिया जाता है और बाद में चंदा देना वाला व्यक्ति कोविड माफिया निकलता है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज बताएं कि पूरे प्रदेश के शमशान घाट और कब्रिस्तानों में कितनी लाशें पहुंची हैं। 1 लाख 27 हजार लाशें आई हैं, लेकिन सरकार को आंकड़े देने में परहेज है। वे तीन सप्ताह से आंकड़े मांग रहे हैं, लेकिन सरकार आंकड़े नहीं दे रही है। पंचायतें और गांवों में कोरोना से हजारों मरीजों की मौत हुई, लेकिन उसका आंकड़ा सरकार के पास नहीं है। कमलनाथ ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर भी राजनीति की गई। 5 राज्यों में चुनाव होना था तो उस वक्त घोषणा कर दी गई कि 18 + वाले युवाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी, जबकि सरकार के पास वैक्सीन ही नहीं थी। देश में वैक्सीन नहीं थी और केंद्र सरकार ने 6 करोड़ 60 लाख वैक्सीन एक्सपोर्ट कर दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि रोजगार के देने पर केंद्र सरकार ने सिर्फ सपने दिखाए हैं और युवा बेरोजगार बने घूम रहे हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3vDCOvi
via IFTTT