MBBS फाइनल इयर के छह छात्र खुशियां मनाने नहर गए, पैर फिसलने पर एक साथी बहा, कॉलेज में हड़कंप

रीवा अपने दोस्तों के साथ सिलपरा नहर में पिकनिक मनाने आए एमबीबीएस छात्रों के साथ बड़ा हादसा हो गया है। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल इयर का छात्र नहर में बह गया है। पैर फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है। होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आज आखिकार शव को बाहर निकाल लिया है। घटना गुरुवार शाम 5:00 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एमबीबीएस फाइन इयर के छात्र यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। इनमें से एक छात्र पानी में बह गया। साथ आए दोस्तों को लगा कि वह तैरना जानता होगा, इसलिए पानी के साथआगे की ओर जा रहा है। वह, देखते ही देखते आखों से ओझल हो गया तो आनन फानन में डायल 100 सहित बिछिया पुलिस को सूचना दी गई। छात्रों की सूचना पर एनडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची। गुरुवार शाम से ही वहां सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया। एक किलोमीटर के एरिया में सर्च ऑपरेशन के बाद आज दोपहर में छात्र का शव मिला है। छात्र का नाम रौनक भंडारी है। घटना के बाद से मेडिकल कॉलेज के छात्र दहशत में हैं। तहसीलदार यतीश शुक्ला ने बताया कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र डॉ. रौनक भंडारी निवासी खरगोन सहित छह छात्र गुरुवार की शाम सिलपरा नगर में नहाने के लिए आए थे। तभी शाम साढ़े 6 बजे रौनक भंडारी नहर में नहाते हुए बह गया।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3nW75SH
via IFTTT