छत्तीसगढ़ के बाद MP में प्रशासनिक अधिकारी की दादागिरी, अब महिला ADM ने दुकानदार को जड़ा थप्पड़

शाजापुर लॉकडाउन के उल्लंघन पर एडीएम मंजुषा राय को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने एक दुकानदार को जमकर तमाचा जड़ दिया। दुकानदार ने एडीएम को गलत जानकारी देकर बरगलाने की कोशिश की। इस पर एडीएम अपना आपा खो बैठीं और उसे थप्पड़ रसीद कर दिया। इतना ही नहीं, पीड़ित दुकानदार को नसीहत भी दी कि वो इसका वीडियो वायरल ने करे, लेकिन घटना के दो दिन बाद वीडियो सामने आ गया। दुकान खुली देख एडीएम ने पूछताछ की तो दुकानदार ने बताया कि दुकान में ही उसका घर है, इसलिए वह यहां पर आया है। लेकिन दुकानदार का घर कहीं और था। इस पर एडीएम तमतमा गई और दुकानदार को एक तमाचा जड़ दिया। एडीएम को तमाचा जड़ते देख उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मी भी डंडा लेकर दुकानदार की ओर बढ़ा। घटनाक्रम 2 दिन पहले का बताया जा रहा है। उस समय अधिकारियों ने वीडियो बनाने वाले युवक को समझाइश दी थी, जिससे वीडियो दो दिन तक सामने नहीं आया। किंतु अब अचानक वीडियो सामने आने से मामला चर्चा में आ गया है। इससे पहले पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के कलेक्टर ने एक युवक को सरेराह थप्पड़ मार दिया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार ने कलेक्टर को पद से हटा दिया। अब शाजापुर एडीएम का दुकानदार को चांटा जड़ने का वीडियो वायरल हो गया है। ऐसे में एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों की दादागिरी सामने आई है। ये बात सही है कि कोरोना काल में प्रशासन की गाइडलाइन के खिलाफ दुकानदार ने गैर जिम्मेदाराना हरकत की। इसके लिए उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन एडीएम का यह व्यवहार किसी लिहाज से ठीक नहीं है। अब देखना यह है कि एडीएम के इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3fbK4se
via IFTTT