Top Story

MP में Black Fungus के बढ़ते मामलों से ऐक्शन में आई सरकार, कोविड मरीजों के लिए शुरू किया नेजल एंडोस्कोपी अभियान

भोपाल मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में नेजल एंडोस्कोपी अभियान शुरू कर रही है। प्रदेश के ने बताया है कि मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पतालों में कोविड और पोस्ट कोविड मरीज़ों के लिए निःशुल्क नेज़ल एंडोस्कोपी की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य ब्लैक फंगस बीमारी की शुरुआती अवस्था में पहचान कर उसकी रोकथाम करना और जल्दी इलाज उपलब्ध कराना है। अभियान के तहत प्रदेश में पिछले दो महीने में कोविड संक्रमण के साथ अस्पतालों में भर्ती किसी भी मरीज की नेज़ल एंडोस्कोपी की जा सकेगी। अभियान की जरूरत के हिसाब से मेडिकल कॉलेजों में एंडोस्कोपी जांच के लिए आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है। अभियान को सफल बनाने के लिए निजी चिकित्सा संस्थानों के लिए प्रत्येक शहर में एक को-ऑर्डिनेटर भी नियुक्त किया जाएगा। सारंग ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजो की केस स्टडी एकत्र की जाएगी। इससे यह पता चल सकेगा कि इसका प्रकोप ग्रामीण या शहरी, किस क्षेत्र में ज्यादा है। इसके आधार पर इसकी रोकथाम के लिये रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले 3 दिन प्रदेश में ब्लैक फंगस की प्राथमिक पहचान की जाएगी। हर मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिए गए हैं कि जो व्यक्ति नेजल एण्डोस्कोपी करवाना चाहता है, उसकी जांच करें। इसके मरीजों के लिये कोविड और नॉन कोविड ऑपरेशन थियेटर की सुविधा अलग-अलग उपलब्ध कराने को कहा गया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3fpFFkq
via IFTTT