Top Story

MP News: बिहार में गंगा के बाद एमपी में रुंज नदी में मिली तैरती लाशें, पन्ना और आसपास के इलाकों में सनसनी

पन्ना बिहार के बक्सर में गंगा नदी में तैरती लाशों का सिलसिला जारी है। इस बीच मध्य प्रदेश के पन्ना में भी रुंज नदी में लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है। इससे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया है। पन्ना जिले से बहने वाली केन की सहायक नदी रुंज में लाशों के ढेर देखने को मिल रहे हैं। पन्ना जिले के नन्दनपुर गांव के पास नदी से ये शव किनारे लग गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक कम से कम 6 लाशें दिखी हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि पानी के अंदर और भी लाशें हो सकती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लाशों के मिलने का सिलसिला 3-4 दिन से जारी है, लेकिन इनकी सुध लेने कोई नहीं आया। उन्हें डर है कि कोरोना महामारी के इस दौर में मृत्यु के बाद ग्रामीण शवों को जलाने की बजाय नदियों में बहा रहे हैं। रुंज नदी मुख्यतः पन्ना जिले की सीमा में ही बहती है। संभव है कि ये शव पन्ना जिले के ही होंगे। इधर, बिहार के बक्सर में गंगा से शव निकाले जाने का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार के मुताबिक बक्सर जिले में गंगा से अब तक कुल 73 शव निकाले जा चुके हैं। माना जा रहा है कि ये कोरोना वायरस से मरने वालों के शव हैं। राज्य के एक मंत्री ने कहा है कि ये सभी शव यूपी से बहकर आए हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2Qf3yCO
via IFTTT