Top Story

MP News: निवाड़ी में वैक्सीन लगवाने वालों का प्रतिशत सबसे कम, जागरूकता के लिए पुलिस गा रही गाना


निवाड़ी: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार विरोध से निपटने के लिए प्रशासन ने अनोखी तरकीब निकाली है। प्रशासनिक अमला लोगों को वैक्सीन लगाने को प्रेरित करने के लिए लोकगीतों का सहारा ले रहा है। और तो और, जिले के पृथ्वीपुर इलाके में गुरुवार को एसडीओपी खुद सड़कों पर गाना गाते नजर आए। इतना ही नहीं, एसडीओपी के सुरों पर ढोलक की संगत जेरोम पुलिस थाने के प्रभारी सुरेंद्र यादव दे रहे थे। निवाड़ी जिले के कई इलाकों में कोरोना वैक्सीन के विरोध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 

ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ कई बार ग्रामीणों ने गाली-गलौज की तो कहीं पर टीम को खदेड़ दिया गया। इससे परेशान होकर के पृथ्वीपुर के एसडीओपी संतोष पटेल ने यह तरीका निकाला है। उन्होंने स्वयं बुंदेली गीत लिखे और बुंदेली गायक मंडली के साथ गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। जिले में लगातार कोविड-19 वैक्सीन के विरोध होने के कारण प्रशासन ने निकाला अजीब तरीका ग्रामीणों को समझाने के लिए लिया जा रहा है 

बुंदेली फोक का सहारा लोकगीतों के माध्यम से वैक्सीन लगवाने के लिए पुलिस प्रशासन कर रहा है ग्रामीणों से मिन्नत निवाड़ी जिले के ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ जहां ग्रामीणों द्वारा गाली-गलौज किया गया तो कहीं कहीं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को खदेड़ दिया गया इससे परेशान होकर के निवाड़ी जिले के ने एक अजीब तरीका निकाला है उन्होंने स्वयं बुंदेली गीतों को लिखा और बुंदेली गायक मंडली के साथ गांव गांव जाकर के लोगों को बेक्सिन लगवाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है 

निवाड़ी के एसपी आलोक कुमार सिंह कहते हैं कि ग्रामीणों को उनकी ही भाषा में समझाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे वे वैक्सीन लगवाएं। निवाड़ी जिले में वैक्सीन लगवाने का प्रतिशत प्रदेश में सबसे कम है। इसलिए, प्रशासन को यह तरीका अपनाना पड़ा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पीके माहोर ने बताया कि निवाड़ी जिले में अभी तक कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज 40331 लोगों को दिया गया है लेकिन दूसरा डोज केवल 3900 लोगों ने लगवाया है। अब तक 10 प्रतिशत लोग ही वैक्सीन की दूसरी डोज लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में सोशल मीडिया के माध्यम से यह भ्रम फैला दिया गया कि वैक्सीन लेने से लोगों की मौत हो रही है। इस भ्रम को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को समझाइश दे रहा है।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | https://ift.tt/3fuuW8o
via IFTTT