सतना: खेत की मेड़ पर सब्जी लगाने के विवाद में एसिड अटैक, 5 हुए घायल

सतना मध्य प्रदेश के सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र के भटनवारा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब, दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद ने एसिड अटैक का रूप ले लिया। घटना में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज कर मामले की जांच शुरू री है।
रविवार दोपहर खेत की मेड़ पर सब्जी लगाने को लेकर सोनी और द्विवेदी परिवार में कहासुनी हो गई। मामूली कहासुनी को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले। इसी दौरान आभूषण बनाने का काम करने वाले सोनी ने इसमें उपयोग होने वाला एसिड द्विवेदी परिवार पर फेंक दिया जिसमें द्विवेदी परिवार के दो युवक घायल हो गया। मारपीट के बीच द्विवेदी परिवार के एक अन्य युवक पर चाकू से भी हमला हुआ। दूसरे पक्ष के दो लोगों को भी मामूली चोटें आईं।
गांव के अंदर घंटों तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनी परिवार के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है ।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2RGbJZw
via IFTTT