Top Story

अस्पताल की फर्श पर पति की मौत, बच्चों के साथ बैठकर बिलखती रही SI, बोली- वार्ड में पंखा तक नहीं

अशोकनगर एमपी के अस्पतालों में कोरोना मरीजों को बेड और ऑक्सिजन के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। कोरोना की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारी भी इस काल में इलाज के लिए लाचार नजर आ रहे हैं। एमपी के अशोकनगर जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख कलेजा कांप जाएगा। कोरोना ड्यूटी में तैनात पटवारी की अस्पताल में मौत हो गई है। सब इंस्पेक्टर पत्नी शव के पास बैठकर बच्चों के साथ बिलख रही है। दरअसल, मुंगवाली तहसील के कंटेनमेंट जोन प्रभारी पटवारी की बुधवार सुबह सही इलाज न मिलने की वजह से फर्श पर मौत हो गई है। उनकी चंदेरी थाने में सब इंस्पेक्टर है। पत्नी ने कहा कि पति कोरोना काल में संक्रमित हो गए थे। मंगलवार देर रात कड़ी मशक्कत में अस्पताल में बेड मिल गया था। मगर वहां कोई व्यवस्था तक नहीं थी। रोती पत्नी ने कहा कि बेड मिल गया था। भर्ती होने के बाद उन्होंने कहा कि घुटन हो रही है। वार्ड में एक पंखे तक की व्यवस्था नहीं थी। साथ ही कोई देखने वाला नहीं था। ऐसे में हमलोग उन्हें बाहर लेकर आए। बाहर में फर्श पर ही लिटा दिया। बुधवार की सुबह उन्होंने फर्श पर ही दम तोड़ दिया। बिलखते बच्चों को संभालती एसआई के पति कमलेश भगत मुंगावली तहसील के पटवारी थे। पत्नी आद्रियाना भगत चंदेरी थाने में सब इंस्पेक्टर है। एसआई ने आरोप लगाया है कि सही से डॉक्टर देखने भी नहीं आए थे। उनका ऑक्सिजन लेवल लगातार गिर रहा था। जिला अस्पताल के फर्श पर ही उनकी मौत हो गई। मौत के बाद बच्चे पिता के शव के पास बिलख रहे थे। उसके बाद एसआई दोनों बच्चों को संभालती और शव से लिपटकर रोती। अब रूह को कंपा देनी वाली यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। उसके बाद लोग सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही पूछ रहे हैं कि अस्पताल में क्या यही व्यवस्था है। कोरोना काल में एमपी के कई जिलों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं। एक दिन पहले भी रतलाम में एक वकील की ऐसे ही मौत हो गई थी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3emwhic
via IFTTT