Top Story

पत्नी को पीटा, सास को छेड़ा, थाने में शिकायत सुन रहे SI को थप्पड़ जड़ा... क्राइम ब्रांच के कॉन्स्टेबल ने मचाया हंगामा

भोपाल क्राइम ब्रांच में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने अपनी पत्नी को पीटा है। वहीं, बेटी को बचाने आई सास के साथ उसने छेड़खानी की है। घटना के कोलार इलाके की है, जब मंगलवार दोपहर पुलिस स्टेशन में पत्नी अपने साथ घटित घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थी। उसके बाद आरोपी कॉन्स्टेबल भी पुलिस स्टेशन पहुंच गया और हंगामा शुरू कर दिया। वहां उसने पुलिसकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया है और एसआई को थप्पड़ जड़ दिया है। सूचना मिलने के बाद सीनियर पुलिस अधिकारी थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तीन अलग-अलग केस दर्ज किया गया है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कोलार एसएचओ चंद्रकांत पटेल ने कहा कि आरोपी शैलेंद्र पाल अपनी पत्नी को लगातार परेशान कर रहा था। साथ ही उसके साथ मारपीट भी करता है। करीब डेढ़ महीने पहले कॉन्स्टेबल ने बुरी तरह से पत्नी की पिटाई की थी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन आपसी सहमति के बाद मामला सेटल हो गया था। एसएचओ ने बताया कि वह पिछले चार-पांच दिनों से लगातार पत्नी की पिटाई कर रहा था। उसके बात पत्नी ने उसे समझाने के लिए आगारा से अपने परिवार को बुलाया। उन लोगों ने मंगलवार की सुबह उसे समझाया। इस दौरान आरोपी ने सास के साथ छेड़खानी की और पत्नी की पिटाई की है। उन्होंने कहा कि परेशान पत्नी और सास ने मंगलवार की दोपहर 12 बजे कोलार पुलिस से संपर्क किया। उसके बाद आरोपी थाना पहुंच गया। एसआई जय कुमार ने महिला की शिकायत सुन रहे थे, इस दौरान कॉन्स्टेबल ने उन्हें लगातार गाली देना शुरू कर दिया। एसआई ने जब चुप रहने के लिए कहा तो आरोपी ने हमला कर दिया और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद पुलिस स्टेशन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचाव किया।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3hpWU81
via IFTTT