Top Story

Sputink Light Vaccine: स्पूतनिक लाइट की एक डोज से होगा कोरोना का काम तमाम


नई दिल्लीः रूस ने के लाइट वर्जन को मंज़ूरी दे दी है। यह नई वैक्सीन सिंगल डोज में ही कोरोना वायरस का काम तमाम कर देगा। रशियन डायरेक्टर इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आरडीआईएफ ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ वर्जन 79.4 फीसदी प्रभावी पाया गया है और इसकी कीमत 10 डॉलर (करीब 730 रुपए) से भी कम है। इस लाइट वर्जन वैक्सीन को मॉस्को स्थित गमलेया इंस्टिट्यूट ने विकसित किया है। स्पूतनिक लाइट का इस्तेमाल टीकाकरण की गति तेज करने में किया जा सकता है और इससे उन देशों को फायदा मिलेगा, जहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 

आरडीआईएफ ने बताया, वैक्सीन को प्रभाविकता का पता लगाने के लिए इसका इस्तेमाल रूस में टीकाकरण अभियान के दौरान 5 दिसंबर 2021 से लेकर 15 अप्रैल 2021 के बीच हुआ। इसमें लोगों को वैक्सीन दिए जाने के 28 दिन बाद उसका डेटा एकत्रित किया गया। विश्लेषण में पाया गया कि सिंगल-डोज वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन 79.4 फीसदी प्रभावी है। आरडीआईएफ ने बताया कि इसके तीसरे चरण का ट्रायल रूस के अलावा, यूएई, घाना सहित कई देशों में चल रहा है और इसमें 7000 से अधिक लोग शामिल हैं। इस ट्रायल की रिपोर्ट इस महीने के अंत तक आने की उम्मीद है। बता दें कि रूस की डबल डोज वाली वैक्सीन स्पूतनिक-वी को भारत सहित करीब 56 देशों में इस्तेमाल के लिए मंज़ूरी मिल चुकी है। हालांकि यूरोपियन मेडिकल एजेंसी ने अभी तक इसे मंज़ूरी नहीं दी है। 

रूस वैज्ञानिकों ने पिछले महीने कहा था कि डबल डोज वाली स्पूतनिक-वी वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ 97.6 फीसदी प्रभावी है। रूस में अभी तक करीीब 80 लाख लोगों को इस वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसे उपयोग के लिए मंज़ूरी मिलने पर टिप्पणी करते हुए गुरुवार को कहा कि यह जानकर अच्छा लगा कि (कोविड-19 के खिलाफ) इस उपकरण का विस्तार हो रहा है। रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको ने कहा कि चौथे टीके को मंज़ूरी मिलने से वायरस के खिलाफ हर्ड इम्युनिटी बनाने की प्रक्रिया को तेज करने में मदद मिलेगी। ज्यादातर वैज्ञानिकों का मानना है कि कोविड-19 के खिलाफ हर्ड इम्युनिटी हासिल करने के लिए कम से कम 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण आवश्यक है, लेकिन सटीक सीमा अभी भी अज्ञात है।



from https://ift.tt/3y1UimH https://ift.tt/2EvLuLS