Top Story

Tikamgarh News: क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में भिड़े सांसद और विधायक, मीटिंग छोड़ कर भागे

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में विवाद हो गया। मीटिंग में नगरपालिका सीएमओ की कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय सांसद वीरेंद्र कुमार खटिक और विधायक राकेश गिरी के बीच गर्मागर्म बहस हो गई। इससे नाराज होकर सांसद के साथ विधायक राहुल सिंह लोधी और बीजेपी के जिलाध्यक्ष मीटिंग छोड़कर चले गए। शुक्रवार की दोपहर टीकमगढ़ पहुंचे जिले के कोविड प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ के साथ कलेक्ट्रेट में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में टीकमगढ़ के लोकसभा सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक, खरगापुर से विधायक राहुल सिंह, विधायक राकेश गिरी और प्रशासनिक अमले के साथ-साथ बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल थे। सूत्रों ने बताया कि जैसी ही बैठक शुरू हुई तो नगरपालिका सीएमओ को लेकर बातचीत हुई। सांसद ने आपत्ति जताई कि टीकमगढ़ शहर में नगरपालिका की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने सीएमओ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। इस पर टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी नाराज हो गए। इसी बात को लेकर सांसद और राकेश गिरी के बीच बहस होने लगी। इसके बाद क्षेत्रीय सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक, विधायक राहुल सिंह लोधी और बीजेपी के जिला अध्यक्ष अमित नाना ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। वे मीटिंग छोड़ कर बाहर निकल गए। जब कलेक्ट्रेट के नीचे उतरे तो उनको मनाने के लिए कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी और एसपी प्रशांत खरे काफी देर तक आरजू मिन्नत करते रहे, लेकिन क्षेत्रीय सांसद ने एक नहीं सुनी और वह मीटिंग को छोड़ कर चले गए। हालांकि, बाद में प्रभारी मंत्री ने विवाद से इनकार किया। उन्होंने कहा कि मीटिंग में नगरपालिका को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3uyt9ET
via IFTTT