Top Story

Yaas Impact in MP: विंध्य और महाकौशल क्षेत्र के 13 जिलों में आंधी, तूफान और भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल: चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) ने भारत के कई हिस्सों में असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि यास गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। मंगलवार दोपहर ओडिशा के बालासोर तट से टकराने के बाद पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है। तूफान की वजह से कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के भी कई इलाकों में इसका असर पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के विंध्य और महाकौशल क्षेत्रों में इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। 

यास के प्रभाव से होने वाली वर्षा का असर सबसे ज्यादा रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, डिण्डौरी, मण्डला, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, बालाघाट और छिंदवाड़ा में पड़ने की आशंका है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यास के असर से एमपी के पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। विंध्य और महाकौशल क्षेत्र के 13 जिलों में 26 मई की शाम से 29 मई तक आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी विभाग ने दी है। 

देश में यास का सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में होने का अनुमान है। इन दोनों राज्यों में सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोखिम वाले क्षेत्रों से 12 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। तूफान के चलते झारखंड में आज और कल भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी आज और कल भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3oSNkvK
via IFTTT