Top Story

मध्य प्रदेश के इस गांव में 100% वेक्सिनेशन: आदिवासी गांव वालों की झिझक दूर कर हासिल की स्वर्णिम उपलब्धि

शहडोल जहां चाह, वहां राह- इस कहावत को चरितार्थ किया है मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के जमुई गांव ने। आदिवासी बहुल इस गांव ने शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की है। वो भी तब जबकि टीकाकरण अभियान की शुरुआत में ग्रामीणों में कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर हिचक थी। जिला प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया और गांव में 18 साल से ज्यादा के सभी पात्र लोगों ने वैक्सीन लगवा ली। 

शहडोल मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर बुढार रोड पर स्थित जमुई में बैगा और गोंड आदिवासियों की बहुलता है। गांव की कुल जनसंख्या 3180 है जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के 1855 व्यक्ति हैं। कोरोना महामारी के संक्रमण से निजात दिलाने के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराकर इस गांव ने देश और प्रदेश स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। गांव में शुरुआत में कई टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, लेकिन ग्रामीण असमंजस में थे और टीका लगवाने से बच रहे थे। इसके बाद गांव के सरपंच, उप सरपंच, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ पहले उन कारणों को जाना जिसके कारण लोग टीकाकरण नहीं करा रहे थे। 

उनकी भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया। गांव में घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के फायदे बताए गए। इसका यह असर हुआ कि ग्रामीणों ने संकल्प लिया किगांव में एक भी व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर है, कोविड-19 के टीका से वंचित न रहे। संकल्प को अमलीजामा पहनाने के लिए 6 से 12 जून 2021 तक लगातार उप स्वास्थ्य केन्द्र जमुई में कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए गए। रविवार तक तक गांव में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का पहला डोज लगाया जा चुका है। 

पिछले दिनों जब जिला स्तरीय टीम गांव में टीकाकरण का निरीक्षण करने पंहुची तो पता चला कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित 6 लोग टीका नहीं लगवाना चाह रहे। टीम ने उनके घर जाकर समझाया और टीकाकरण कराया। गांव में केवल उन पुरुष और महिलाओं ने ही टीका नहीं लगवाया है जो कोरोना पाॅजिटिव हैं। गर्भवती महिलाओं को भी प्रोटोकॉल के तहत टीका नहीं लगाया गया है।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2U5iO6L
via IFTTT