Top Story

प्रेमिका ने फोन पर बात की बंद, 100 किलोमीटर दूर से प्रेमी ने आकर उसे और उसके परिवार को पीटा

टीकमगढ़ एमपी के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh Latest News) में प्रेमिका ने प्रेमी से मोबाइल पर बात करने से मना कर दी थी। इसे लेकर 100 किलोमीटर दूर से प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया है। इसके बाद घर में घुसकर उसने प्रेमिका के परिवार वालों के साथ मारपीट (Boyfriend Beat Up Girlfriend) की है। घटना को अंजाम देने के बाद प्रेमी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना दिगौड़ा के सब इंस्पेक्टर सुबोध मिश्रा ने रविवार की सुबह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले रतन गोवा गांव की एक 22 वर्षीय युवती के साथ दतिया के रहने वाले महेंद्र विश्वकर्मा का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों सोशल मीडिया पर मिले और एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर बात करने लगे। कुछ दिनों से युवती ने अपने प्रेमी के साथ मोबाइल पर बात करना बंद कर दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार की दोपहर प्रेमी शराब के नशे में अचानक प्रेमिका के घर पहुंचा। उसके साथ-साथ परिजनों के साथ मारपीट करके फरार हो गया। परिजनों के आवेदन पर प्रेमी महेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। इस घटना से गांव के लोग भी हैरान हैं। मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। घटना के बाद से उसके मोबाइल बंद हैं। बताया यह भी जा रहा है कि दोनों कभी मिले नहीं थे। सोशल मीडिया पर पहचान के बाद ही फोन पर दोनों में लंबी बात होने लगी थी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3zDpERh
via IFTTT