Top Story

खरगोन के एक गांव में डायरिया का प्रकोप, चपेट में गांव के 100 लोग, तीन लोगों की मौत

खरगोन एमपी के खरगोन (Khargone News Update) जिले स्थित एक गांव में डायरिया (Diarrhea In Khargone Village) का भीषण प्रकोप है। खबर के अनुसार गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है। करीब 100 लोग उल्टी-दस्त के शिकार हैं। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके बाद गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना के डर से लोग अपनी समस्या नहीं बता रहे हैं। जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर कसरावद तहसील की ग्राम पंचायत उटावद के उमरिया गांव की इंदिरा आवास बस्ती में उल्टी दस्त ने महामारी का रूप ले लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम में विगत चार दिन में तीन लोगों की उल्टी-दस्त से मौत होने के बाद भी प्रशासन नहीं जागा है। घर-घर में उल्टी दस्त के मरीज हैं, पूरी बस्ती में एकमात्र जल स्रोत कुएं से पानी की सप्लाई है। इस पानी में ही कोई खराबी हो सकती है। हमारे पंचायत और स्वास्थ विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, पीएचई विभाग को सूचना देने के बाद कुएं के पानी के सैंपल लेकर गए, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। ग्राम पंचायत की तरफ से गंदे पानी की निकासी के लिय बनाई गई नालियां भी अधूरी और अव्यवस्थित होने से जगह-जगह गंदा पानी भरा है। इससे बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीणों ने ग्राम में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग की एएनएम पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बताने के बाद भी तीन दिन तक न तो लोगों का उपचार किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम भी नहीं आई। मजबूरन ग्रामीणों को इधर-उधर भटक कर निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ रहा है। स्थिति बिगड़ने के बाद चौथे दिन मीडिया के आने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम गांव में पहुंची। स्वास्थ विभाग की सीएचओ ने कहा कि हम घर-घर सर्वे कर रहे हैं। लोग कोरोना के डर से हमें सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। हमने ओआरएस के पैकेट और दवाई वितरित की है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/35Sja3m
via IFTTT