Top Story

आधी रात को घरों में दौड़ने लगा करंट, मचा कोहराम, 12 से ज्यादा लोग घायल, सामने आ रहीं दो बातें

ग्वालियर एमपी के ज्यादातर जिलों में मॉनसून (Monsoon News) दस्तक दे दी है। बीते कुछ दिनों से तेज हवाओं के साथ हर दिन बारिश होती है। ग्वालियर (Gwalior News Update) के खोड़न गांव में आधी रात को सोते समय आकाशीय बिजली (Thunder Strom In Gwalior) गिरने से अचानक लोगों के घरों में करंट (Current Running In House) फैल गया। करंट लगने से 12 से 15 लोग घायल हो गए हैं, इनमें से नौ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बिजली के झटकों से घायल हुए लोगों को तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से उनको इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया है। दरअसल, घटना लोहागढ़ पंचायत के खोड़न गांव से जुड़ा बाथम मोहल्ला की है। यहां शनिवार-रविवार की दरमियानी रात लोग सो रहे थे, तभी अचानक घरों में करंट फैल गया और लोग घायल हो गए। घायलों के स्वजनों ने बताया कि वह सो रहे थे, तभी अचानक बिजली गिरने जैसी आवाज आई और घरों में करंट फैल गया था। जिससे वह घायल हो गए। इधर लोगों के बीच पहुंचे विधायक ने बताया कि आधी रात को आकाशीय बिजली गिर गई थी। बिजली गिरने के बाद लोग घायल हुए हैं। घायलों में करीब 9 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। उनका निजी अस्पतालों में इलाज जारी है। बताया गया कि बाथमों की बस्ती नदी के उस पार है। जहां तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा, तब वह बस्ती तक पहुंचे। बस्ती में बिजली का संकट है। बिजली नहीं होने के कारण लोग घरों के बाहर या आंगन में सोने पर मजबूर है। आंगन में सोते समय आकाशीय बिजली का असर इन परिवारों पर पड़ा है। इधर गांव खोड़न पंचायत के लोगों ने बताया कि गांव में आंधी आने से हाइटेंशन बिजली लाइन बस्ती की लाइन से टकरा गई थी। इस कारण घरों में करंट फैल गया और लोग घायल हो गए। असल घटना क्या है इसकी हकीकत का पता लगाने के लिए बस्ती में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है ।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/35oYoIl
via IFTTT