घर से दहेज के पांच लाख और जेवर लेकर गायब हो गई लड़की, 20 जून को थी शादी

ग्वालियर: शहर के गोलपहाड़िया इलाके में रहने वाली एक 19 साल की युवती कि 20 जून को शादी थी, लेकिन उससे पहले ही वह गायब हो गई है। वह दहेज के 5 लाख रुपये लेकर घर से लापता है। परिजनों ने उसे हर जगह खोजा लेकिन जब नहीं मिली तो पुलिस को शिकायत कर दी है। बताया जाता है कि युवती सिलाई सीखने के लिए जाती थी। गायब होने वाले दिन भी वह घर से सिलाई सीखने कहकर गई थी लेकिन लौटकर वापस नहीं आई।
मामला ग्वालियर शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया स्थित राजा गैस गोदाम का है। 19 वर्षीय युवती यहां परिवार के साथ रहती थी। 20 जून को उसकी शादी थी। युवती हर दिन गोलपहाड़िया के पास रहने वाली महिला के पास सिलाई सीखने जाती थी। लापता होने के दिन भी वह सिलाई गई थी, दोपहर तक नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। सिलाई सीखाने वाली महिला के यहां परिजन पहुंचे तो पता चला कि वह आई ही नहीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजन थाने पहुंचे और युवती के लापता होने की शिकायत की।
पुलिस ने उनकी शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। परिजन शिकायत कर घर पहुंचे तो पता चला कि शादी के लिए एकत्रित किए गए पांच लाख रुपए कैश और चार से पांच तोला सोने के जेवर भी गायब हैं। इसका पता चलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस मामले में जनकगंज थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा का कहना है कि युवती के लापता होने की शिकायत मिली है। साथ ही पता चला है कि उसकी शादी होने वाली थी और शादी के लिए एकत्रित किए रुपए व जेवर भी गायब है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | https://ift.tt/3uRnkm9
via IFTTT