Top Story

मध्यप्रदेश में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट, अब तक पांच मामले, 23 मई को हुई थी पहली मौत

भोपाल : कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट मध्य प्रदेश में अब तक पांच लोगों को संक्रमित कर चुका है। इनमें से एक मरीज की मौत हुई है। बाकी चार मरीजों की हालत ठीक है। इन चारों ने कोविड-19 का टीका लगवाया था। डेल्टा प्लस वैरिएंट के चलते राज्य में एकमात्र मौत उज्जैन में 23 मई को ही हुई थी। 59 वर्षीय मृत महिला का सैंपल टेस्ट के लिए भोपाल स्थित लैबोरेटरी में भेजा गया था। इसमें उसके डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बृहस्पतिवार को राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मध्य प्रदेश में अब तक भोपाल में तीन और उज्जैन में दो व्यक्ति कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ वैरिएंट () से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उज्जैन निवासी एक मरीज की मौत हो गई जिसने कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया था। सारंग ने कहा कि जल्द ही भोपाल में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन लगाई जाएगी। इसके बाद प्रदेश को सेंपल दिल्ली नहीं भेजने पड़ेंगे। उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने भी बताया कि डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित महिला की पाटीदार अस्पताल में 23 मई को मौत हो गई थी। उसके सैंपल को 14 अन्य सैंपल्स के साथ जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भोपाल स्थित लैबोरेटरी भेजा गया था। इनमें से दो लोगों में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई। इससे पहले भोपाल की 65 वर्षीय एक महिला का सैंपल 23 मई को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) भेजा गया था। 16 जून को उसके डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस महिला ने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ली थी। वह होम आइसोलेसन में ही रहकर ठीक भी हुई थी। कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट, डेल्टा या ‘बी.1.617.2’ स्वरूप से परिवर्तित होकर बना है। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान इसकी पहचान हुई थी। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में चिंता बढ़ा रहा है। इस बीच यह म्यूटेट होकर डेल्टा प्लस या AY.1 में भी तब्दील हो गया है। डेल्टा की तरह डेल्टा प्लस से संक्रमण के मामले सबसे पहले भारत में ही मिले हैं। वैज्ञानिक लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए इसका अध्ययन कर रहे हैं। डेल्टा वैरिएंट से देश-दुनिया में मची खलबली के बीच वैज्ञानिक भी हैरान हैं कि इसका प्लस वेरिएंट कैसा रंग दिखाएगा। क्या यह डेल्टा से भी ज्यादा संक्रामक है, क्या कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से तीसरी लहर का खतरा है? एक्सपर्ट अभी इसका जवाब तलाश रहे हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3d6vLnx
via IFTTT