Top Story

26 जून को देशभर में राजभवनों पर देंगे धरना, 7 महीने से धरने पर बैठे हैं किसान

नई दिल्ली केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संघों ने शुक्रवार को घोषणा की कि वे अपने आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर 26 जून को देशभर में राजभवनों पर धरना देंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा कि वे 26 जून को अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान काले झंडे दिखाएंगे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजेंगे। 

खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाएंगे 

एसकेएम के किसान नेता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस दिन को ‘‘खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ दिवस’’ के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम राजभवनों पर काले झंडे दिखाकर और प्रत्येक राज्य के राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज करायेंगे। सिंह ने कहा कि 26 जून, 1975 भारत के इतिहास में एक काला दिन था क्योंकि इस दिन सरकार ने आपातकाल की घोषणा की थी। वर्तमान स्थिति उससे दूर नहीं है। यह एक अघोषित आपातकाल की तरह है। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जून को हमारा आंदोलन को सात महीने पूरे हो रहे हैं। 

खेती के साथ लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला 

इंद्रजीत सिंह ने कहा कि तानाशाही के इस माहौल में खेती के साथ-साथ लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर भी हमला हुआ है। यह एक अघोषित आपातकाल है। केन्द्र के तीन कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। सरकार ने कहा है कि ये सभी नए कानून किसान हितैषी हैं। 

महिलाओं के लिए गठित होंगी विशेष समितियां

किसान नेता सुमन हुड्डा ने महिला प्रदर्शनकारियों की चिंताओं का जिक्र करते हुए कहा कि शनिवार शाम तक विशेष समितियां गठित की जाएंगी, जो विरोध स्थलों पर महिलाओं की समस्याओं का समाधान करेंगी। 

पुलिस कर्मियों को पीटने के मामले में FIR दर्ज 

10 जून को सिंघू बॉर्डर पर किसानों के एक समूह की तरफ से कथित रूप से दो पुलिसकर्मियों को पीटने का मामला सामने आया है। खबर है कि किसानों के एक समूह ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल ब्रांच के दो एएसआई की कथित रूप से पिटाई की। बताया जा रहा था कि किसान पुलिसकर्मियों की तरफ से धरनास्थल की फोटो खींचने से नाराज थे। नरेला पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज हुई है।



from https://ift.tt/3whKG5D https://ift.tt/2EvLuLS