राज्यों के पास कोरोना वैक्सीन की 3.06 करोड़ डोज, अगले तीन दिनों में मिलेंगे और 24.53 लाख टीके

नई दिल्ली राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 3.06 करोड़ से ज्यादा उपलब्ध हैं। उन्हें अगले तीन दिनों में 24.53 लाख से ज्यादा टीके मिलेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भारत सरकार ने अभी तक 29,10,54,050 से अधिक डोज फ्री उपलब्ध कराए हैं। इसमें से बर्बाद हो चुके टीकों समेत कुल 26,04,19,412 टीकों की खपत हुई है।
मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी कोविड-19 रोधी 3,06,34,638 टीके उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने कहा, '24,53,080 और टीके भेजने की तैयारी है। अगले तीन दिनों में उन्हें ये मिल जाएंगे।' उसने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तौर पर भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड टीके फ्री उपलब्ध कराकर उनका सहयोग कर रही है। इसके साथ ही केंद्र राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सीधे टीके खरीदने की सुविधा भी दे रहा है। मंत्रालय ने कहा, 'जांच, निगरानी और कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ ही टीकाकरण इस महामारी के प्रबंधन और इसे रोकने के लिए सरकार की व्यापक रणनीति का अहम स्तंभ है।'
शनिवार को एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि देश में कोरोना की तीसरी लहर 6-8 हफ्तों में ही आ सकती है। लिहाजा, कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाने के साथ वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ानी होगी। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका सबसे ज्यादा है। कारण है कि इनके लिए अब तक कोई टीका उपलब्ध नहीं है। देश में बच्चों के लिए हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है।
from https://ift.tt/3qeqq2Y https://ift.tt/2EvLuLS