भक्तों के लिए खुला महाकाल का दरबार, कोविड प्रोटोकॉल के साथ पहले दिन 3500 लोगों को दर्शन
उज्जैन मध्य प्रदेश के उज्जैन में विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के कपाट भक्तों के लिए फिर से खुल गए हैं। सोमवार सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लगी है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत पहले दिन 3500 भर्तों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने पर 9 अप्रैल से महाकाल मंदिर में भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। संक्रमण की रफ्तार कमजोर होने पर 78 दिन बाद इसे फिर से खोला गया है। फिलहाल मंदिर के गर्भ गृह और नंदी हॉल में प्रवेश की अनुमति श्रद्धालुओं को नहीं दी गई है। मंदिर में प्रवेश के ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य है। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने वाले लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। केवल उन्हें ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी जिन्होंने कोविड-19 के वैक्सीन की कम से कम एक डोज ली है। 48 घंटे पहले कोरोना टेस्ट कराने वाले भी मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे, बशर्ते उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई हो। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के मुताबिक मंदिर को सोमवार सुबह छह बजे श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है। रात आठ बजे तक भक्त मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। कोविड गाइडलाइन के तहत दर्शन के लिए दो-दो घंटे के सात स्लॉट बनाए गए हैं। हरेक स्लॉट में केवल 500 लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2U65z5V
via IFTTT