Top Story

ब्लॉगः 50 अरब डॉलर में हो सकती है कोरोना महामारी की छुट्टी

दुनिया भर में तबाही मचा रही कोरोना महामारी को वैश्विक स्तर पर जल्दी खत्म करने और आम जनजीवन, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 50 अरब डॉलर (लगभग 3.7 खरब रुपये) तुरंत खर्च करने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ और शोधकर्ता रुचिर अग्रवाल ने पिछले दिनों जारी एक स्टाफ नोट में कहा है कि अगर सभी देश, खासकर अमीर-विकसित देश और अन्य बहुपक्षीय एजेंसियां तुरंत 50 अरब डॉलर जुटाने और उसे व्यापक टीकाकरण, टेस्टिंग, निगरानी और इलाज पर खर्च करने के लिए तैयार हों तो महामारी को काबू में किया जा सकता है।

from https://ift.tt/3ieehZw https://ift.tt/2EvLuLS