Top Story

65 केंद्रों पर आठ हजार लोगों को लगाया कोरोना का टीका

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य जल्द से जल्द पूर्ण करने जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। सोमवार को जिले में 65 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया, जिसमें 8 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिला प्रशासन सभी विकासखंडों में विशेष शिविर का आयोजन कर रहा है जहां पर लोगों को जागरूक करने के साथ ही टीकाकरण किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकरी एलएन साहू ने बताया कि टीकाकरण में सभी सेंटरों पर ऑन स्पॉट पंजीयन के बाद टीकाकरण किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, वोटरी आइडी और मोबाइल लाना होगा। केंद्रों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण में शामिल किया जाएगा। शहर में मेडिकल कॉलेज तथा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

लाख 90 हजार 655 व्यक्तियों ने लगवाया टीकाः जिले के हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंट लाईन वर्कर्स, 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों के साथ ही 45 से 59 वर्ष के व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। अभी तक 2 लाख 90 हजार 655 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीके की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाई जा चुकी है जिसमें 2 लाख 32 हजार 673 व्यक्तियों की प्रथम व 57 हजार 982 व्यक्तियों की द्वितीय डोज शामिल है। सीएमएचओ डॉ जीसी चौरसिया ने बताया कि जिले में अभी तक 13 हजार 3 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 9 हजार 404 हेल्थ केयर वर्करों को द्वितीय, 12 हजार 359 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 10 हजार 266 फ्रंट लाईन वर्करों को द्वितीय, 18 से 44 वर्ष के 56 हजार 910 व्यक्तियों को प्रथम व 243 व्यक्तियों को द्वितीय तथा 45 वर्ष से अधिक के एक लाख 50 हजार 401 को प्रथम व 38 हजार 69 व्यक्तियों को कोविड-19 का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।


Hindi News - madhya-pradesh : chhindwara https://ift.tt/3gi7RpF