सबसे पहले 95 प्रतिशत टीकाकरण करने वाली ग्राम पंचायत को मिलेंगे 10 लाख रुपये: विधायक सोहन वाल्मीकि
छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण का अभियान जारी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने अनूठी पहल की है। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस विधायक ने ग्राम पंचायत को इनाम देने की घोषणा की है। जनसंख्या के आधार पर सबसे पहले 95 प्रतिशत टीकाकरण पूरा कराने पर उक्त ग्राम पंचायत को विधायक निधि से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।
विधायक सोहन वाल्मीकि ने जनपद पंचायत के सीईओ को पत्र लिखकर कहा कि अधिकतर ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा कम नहीं हो सकेगा। उन्होंने लिखा कि वैक्सीन ही कोरोना वायरस से बचने के लिए एकमात्र उपाय है। उन्होंने लिखा कि जनसंख्या के अनुसार जो ग्राम पंचायत पहले 95 प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूरा करेगी, वह उस ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देंगे। साथ ही वहां सामुदायिक भवन का निर्माण कराएंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में धीमा है टीकाकरणः ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर खासी परेशानियां आ रही हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगाने को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां हैं, जिसे दूर करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय है। हर्रई, तामिया, पांढुर्णा और परासिया के ग्रामीण ब्लॉकों में तुलनात्मक रूप से टीकाकरण कम हो रहा है, जिसके कारण टीकाकरण अभियान का लक्ष्य भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में विधायक की ये पहल काफी कारगर साबित हो सकती है
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : chhindwara https://ift.tt/3uXKQO4
via IFTTT