Top Story

कोस्‍ट गार्ड को मिले तीन ALH Mk-III हेलिकॉप्‍टर्स, लेटेस्‍ट रडार-ICU से लैस, जानें और क्‍या खास

नई दिल्‍ली देश में बने ऐडवांस्‍ड हेलिकॉप्‍टर ALH-Mk III को ने शनिवार को अपने बेड़े में शामिल किया। तीन नए हेलिकॉप्‍टर तलाशी और बचाव अभियान में सहायता करेंगे और तटीय सुरक्षा में कारगर होंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन हेलिकॉप्‍टर्स को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है। 2022 के मध्य तक तटरक्षक को ऐसे 16 हेलीकॉप्टर की सप्‍लाई की जाएगी। कोविड-19 के चलते डिजिटल माध्यम से आयोजित समारोह में रक्षा सचिव अजय कुमार ने पहले तीन हेलीकॉप्टरों को शनिवार को बल में शामिल किया। तटरक्षक के महानिदेशक के. नटराजन और एचएएल के मुख्य प्रबंध निदेशक आर माधवन भी शनिवार को हुए आयोजन में शामिल हुए। नौसेना का भी हिस्‍सा बने हैं ये हेलिकॉप्‍टर्सHAL के बनाए ऐसे ही तीन हेलिकॉप्‍टर्स को पिछले दिनों नौसेना ने भी अपनाया है। विशाखापत्तनम में स्थित पूर्वी नौसेना कमान के भारतीय नौसैनिक स्टेशन (INS) देगा में इंडक्‍शन सेरेमनी हुई। नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, "इन समुद्री निगरानी और तटीय सुरक्षा (MRCS) हेलिकॉप्‍टर्स को शामिल करने के साथ ही पूर्वी नौसैनिक कमान की क्षमता में इजाफा हुआ है।" क्यों इतना खास है नया हेलिकॉप्‍टर?एमके 3 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल सेना के तीनों अंग करते हैं। यह हर मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है। इसे अलग-अलग मिशन में इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नौसेना के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर को 2 से 3 घंटे के भीतर लड़ाकू हेलिकॉप्टर से एयर ऐम्बुलेंस में बदल कर लोगों की जान बचाने के मिशन के लिए भेजा जा सकता है।


from https://ift.tt/3ghWiQI https://ift.tt/2EvLuLS